
धामपुर में एडवोकेट आर के आर्य को शिवसेना के मंडल प्रमुख बनाये जाने पर प्रजापति समाज ने जोरदार स्वागत किया, आरके आर्य का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई,
इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता भस्सु प्रजापति व संचालन बृज मोहन प्रजापति ने किया, आरके आर्य को मंडल प्रमुख बनाये जाने पर षिवसेना प्रदेष प्रमुख अनिल सिंह का भी आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में राजीव प्रजापति, विपिन कुमार ,केशव कुमार, विजय कुमार, दिनेश प्रजापति ,कलवा सिंह ,ओम प्रकाश प्रजापति सहित प्रजापति समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।