
धामुपर के डॉ. दुर्गा स्मारक श्री राम कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये, बता दें कि ये कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रति वर्श जनवरी के माह में किया जाता है लेकिन इस बार सर्दी को देखते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीया की जयंती के अवसर पर ये कार्यक्रम दिसंबर में किया गया, पूर्व विधायक डॉ. इंद्रदेव सिंह द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीया के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उनको श्रृद्धंजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये, इस दौरान लगभग 200 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किये गये है, इस दौरान कार्यक्रम मेें सौरभ प्रताप, राजीव चौहान, डॉ. नासिर, डॉ. मोहन विश्वास , सौरभ वत्सल, विजयपाल सिंह, कुलदीप, नरेंद्र, दीपक, समीर, मालती, पूजा, अक्षि, नाजिश , गीता, गोपाल सहित गणमान्य लोग और जरूरतमंद मौजूद रहे।