भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए ग्राम स्याऊ स्थित चौक पर एकत्र हुए और अटल संकल्प यात्रा के रूप में बाइक रैली निकाली गई, जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने झंडी दिखाकर किया, बाइक रैली तहसील से शुरू कर बाजार बजरिया, नेहरू चौक, फव्वारा चौक, अंबेडकर चौक से होते हुए चौधरी चरण सिंह चौक से होकर डाकबंगले पर जाकर संपन्न हुई, इस दौरान भाजपा विधायक कमलेश सैनी, विकास गुप्ता रॉकी, कपिल चौधरी अनमोल मित्तल प्रशांत जोशी, शुभम माहेश्वरी सहित भारी संख्या में भाजयुमों कार्यकर्ता शामिल रहे।