
बिजनौर में सभी विधानसभाओं की समीक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिजनौर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, सभी पार्टियों के छोटे बड़े कार्यकर्ता जनता को लुभाने में लगे हुए हैं और जमकर एक दूसरे की आलोचना की जा रही है, इसी परिपेक्ष में बिजनौर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे और सभी विधानसभाओं के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलकर सभी विधानसभाओं की समीक्षा की, बता दें किरणमय नंदा लगातार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की विधानसभाओं का समीक्षा कार्यक्रम कर रहे हैं, इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।