
धामपुर में शिवसेना के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और किसानों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया, बता दें कि रामगंगा बैराज कालागढ़ से निकली दोआब फीका नहर की सफाई व रामगंगा नदी जो कि ग्राम मुरलीवाला के जंगल की हजारों बीघा जमीन को बहा कर ले गई थी, उसके लिए कार्यकर्ताओं दोआब फीका नहर से निकलने वाली रसूलपुर रजवाहा नहर की आज तक सफाई न होने के कारण पानी छोड़ने से हुई अव्यवस्था को लेकर नहर की सफाई कराने व कादराबद रजवाहे की सफाई और किनारे की मरम्मत कराए जाने, दोआब से निकलने वाली रसूलपुर के गेटों की मरम्मत कराये जाने सहित कई मांगों को लेकर अधिषासी अभियंता के कार्यालय पर पहुंचकर प्रषासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, इस दौरान शिवसेना मंडल प्रमुख एड आर के आर्य, ब्रजमोहन प्रजापति, गौरव प्रजापति, विवेक अग्रवाल, विनोद चौहान, दुष्यंत चौहान, केपी सिंह, संजय कुमार, देवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, अनिल कुमार, इंद्रपाल सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।