
प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर की महिला समूह की सदस्यों से संवाद किया जाएगा, जिसके लिए धामपुर ब्लॉक से 46 महिलाओं को रवाना किया गया है, बता दें कि मिशन शक्ति अभियान व महिला सशक्तिकरण के तहत प्रयागराज में 21 दिसंबर को एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशभर की ऐसी महिलाओं से संवाद करेंगे जिन्होंने अपने कौशल के बल पर गरीबी व बेरोजगारी को मात देते हुए सफलता प्राप्त की है, इसमें विभिन्न ब्लॉकों में संचालित महिला समूह की महिलाएं भी हिस्सा लेंगी , इसी के चलते धामपुर ब्लॉक से अलग-अलग महिला समूहों की 46 महिलाएं प्रयागराज के लिए रवाना हुई हैं, ब्लाक प्रमुख हेमलता चौहान, नीरज प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने सभी महिलाओं को मास्क भी वितरित किए।