
भाजपा की जन विश्वास यात्रा का कल शुभारंभ किया गया था, बिजनौर में बीते दिन जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे, वही कल चांदपुर, नूरपुर नहटौर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए भाजपा जन विश्वास यात्रा ने देर रात बिजनौर पहुंचकर रात्रि विश्राम किया, वही आज बिजनौर के एक निजी बैंकट हॉल से यात्रा को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किया गया, भाजपा की जन विश्वास यात्रा का शहर के मुख्य चौराहों पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जन विश्वास यात्रा पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया, इस दौरान भाजपा मंत्री, विधायक और पदाधिकारी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।