
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया, सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और उस दौरान पत्रकारों के साथ अजय मिश्रा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के लिए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाये।