बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित या आकस्मिक दौरे को देखते हुए बिजनौर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जहां हेलीपैड बनाने और सफाई का काम शुरू हो चुका है, दरअसल बीते दिन कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अचानक बागपत दौरे के बाद बिजनौर प्रशासन में भी हलचल तेज हो गई है।
प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री के आकस्मिक दौरे को ध्यान में रखते हुए बिजनौर नुमाइश ग्राउंड में हेलीपैड को दुरस्त करने के साथ साथ सफाई शुरू कर दी है। तो वही जिला अस्पताल में भी सफाई अभियान जोरों शोरों से चल रहा है। प्रदर्शनी मैदान में मिट्टी का भराव भी किया जा रहा है और अधिकारी खुद मौके पर खड़े होकर हेलीपैड के आसपास की सफाई अपनी देखरेख में करा रहे हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के किसी भी संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। अभी चीफ मिनिस्टर का कोई भी कंफर्म प्रोग्राम नहीं मिला है सिर्फ तैयारियां की जा रही है, यदि मुख्यमंत्री अचानक बिजनौर आते हैं तो उसी के मद्देनजर हेलीपैड और सफाई व्यवस्था की तैयारियां की जा रही है।