
बिजनौर नगर पालिका परिषद ने सामूहिक विवाह योजना के तहत 35 जोड़ों का विवाह कराया, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी व ईओ मनोज कुमार ने वर-वधु को आशीर्वाद व बधाई देकर शादी की बधाई दी, एजाज अली हॉल में सामूहिक विवाह के अंतर्गत 25 मुस्लिम जोड़ो ने मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की और 10 हिन्दू जोड़ों को सात फेरे दिलाकर वैवाहिक सम्बन्ध में बांधा गया, योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 35 हज़ार रुपये आर्थिक मदद के साथ साथ शादी का सामान आदि भी दिया गया, नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी व ईओ मनोज कुमार ने सभी जोड़ों को शादी का सामान व अन्य उपहार आशीर्वाद स्वरूप दिए और उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।