धामपुर के स्योहारा रोड स्थित मुन्नी देवी मंदिर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 120 जोड़ों का विवाह कराया गया, बता दें कि सामूहिक विवाह में धामपुर विकास खंड अल्हैपुर और स्योहारा विकासखंड के जोड़ों का विवाह शांतिकुंज हरिद्वार से आए गायत्री परिवार द्वारा पूरे रीति रिवाज के साथ पंडित मनमोहन षर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया, 102 हिंदू जोड़ों का विवाह और 18 जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया, सभी जोड़़ों को उनकी जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कृषि अधिकारी अवधेष मिश्रा और खंड विकास अधिकारी धामपुर अखिलेष कुमार, खंड विकास अधिकारी स्योहारा ऋशिपाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह ने किया, कार्यक्रम में एडीओ पंचायत अनिल कुमार, एडीओ अषोक कुमार, दीनदयाल सिंह, पंकज कुमार, भूपाल सिंह, नीरज कुमार, हिमांशु , वीरेंद्र, जयवीर, मिनाक्षी, करूणा, मोनिका आदि का विशेष योगदान रहा।