
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा वांछित, वारंटी और जिलाबदर अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नगीना पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में नगीना देहात थाना पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर जिला बदर आरोपी निवासी ग्राम रानीकोटा विनोद को गिरफ़्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा और 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।