
चांदपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं समर्पण निधि के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुंतेश देवी ब्लाक प्रमुख जलीलपुर, राहुल कुमार ग्राम प्रधान सेंधवार, शैलेंद्र यादव, कृष्ण कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर मनी सिंह, कुमारी दिशा, दीपिका, अवनी, वैष्णवी, रितिका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, इस अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें रक्षित राजपूत अभि चौहान, मनी सिंह, श्रीयांशी गर्ग, भूमिका चौहान, नैतिक चौहान, ईस प्रताप ने अंग्रेजी संस्कृत एवं हिंदी भाषाओं में भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, शैलेंद्र यादव ने आजादी के वीर सपूतों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का संचालन रामबहादुर शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम के उपरांत प्रधानाचार्य सतेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।