
जनपद बिजनौर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह मौजूद रहे, सबसे पहले नूरपुर थाना क्षेत्र में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जनता की समस्याएं सुनकर उनकी समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए निर्देश भी दिये गये|
उसके बाद पुलिस अधीक्षक राजा का ताजपुर पहुंचे जहां उन्होंने थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में साफ सफाई की व्यवस्था, अभिलेखों के रख रखाव की जानकारी ली, थाना प्रभारी को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया।
उसके बाद पुलिस अधीक्षक थाना स्योहारा पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक ने थाने में समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याएं सुनी, और समस्त समस्याओं के तुरंत निस्तारण करने हेतु निर्देष भी दिये गये, पुलिस अधीक्षक ने स्योहारा थाने का भी निरीक्षण किया, साफ सफाई, अभिलेखों के रख रखाव, आदि की जानकारी भी ली, इस दौरान पुलिस प्रषासनिक अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद रहे।
इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन ने भी हीमपुर दीपा पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनी, कुछ समस्याओं का निस्तारण भी किया और शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिये।