
नहटौर नगर पालिका में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, पालिका के सभागार में पालिका अध्यक्ष फिरोजा खातून की अध्यक्षता व पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के संचालन में बोर्ड की बैठक शुरू की गई, जिसमें नक्शा स्वीकृति की प्रकिया सम्बंधित नियमावली, राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से निर्माण कार्य की योजना तैयार करने, टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा प्रस्तावित कार्यों की संस्तुति, नगर के आवारा कुत्तों को उठवाने पर विचार, सर्दी को देखते हुए कम्बल वितरण और अलाव की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया, सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया, बोर्ड की बैठक में चार में से पंहुचे मात्र दो नामित सभासद अरविंद जोशी व सिद्धान्त जैन ने पालिका में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया साथ ही हाथों में तख्तियां लेकर जमीन पर बैठ गए, उसी दौरान पालिका ईओ सुभाष कुमार ने बैठक समाप्त करने की घोषणा कर दी।चेयरपर्सन फिरोजा खातून ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग बे वजह विकास कार्यों में अड़ंगा लगा रहे है, जिससे नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है, ईओ सुभाष कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए है।