
बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी में मार्बल कम्पनी के मालिक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, दरअसल नितिन नाम के व्यक्ति की परचून की दुकान गंज में है जो बिजनोर में सामान का पेमेंट करने आया था, लेकिन रास्ते मे बैग में से 3 लाख से अधिक रूप्ये कही गिर गये, जिससे नितिन काफी परेशान हो गया, रास्ते मे पड़ा बैग आबिद सिद्दीकी ने देखा और बैग में रूप्ये देखे तेा आस पास के लोगों से पूछताछ की, इस मामले और ये बैग किसका है ये पता चलने पर नितिन का बैग उसे वापस कर दिया|