
नजीबाबाद उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह क्षेत्र में निरीक्षण करने निकले, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का निरीक्षण किया, उपजिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लालूवाला और अभिनव पूर्व प्राथमिक विद्यालय लालूवाला और प्राथमिक विद्यालय राजारामपुर आदि स्कूलों का निरीक्षण किया, उपजिलाधिकारी ने शिक्षकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, साथ ही अटेंडेंस रजिस्टर भी चैक किये, उपजिलाधिकारी ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को चॉकलेट्स भी वितरित की, वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी ने राजारामपुर स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, क्रय केंद्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, धान लेकर आने वाले किसानों से जानकारी भी ली, साथ ही धान क्रय केंद्र पर मिली अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दिशा निर्देश भी दिये|