
धामपुर शुगर मिल लिमिटेड के आर्थिक सहयोग एवं पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हेतु मोबाइल एंबुलेंस सेवा को लांच किया गया, जिसके उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल मोैजूद रहे,
कायर्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, मोबाइल एंबुलेंस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, एंबुलेंस को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, बता दें कि मोबाइल एंबुलेंस फैक्ट्री के निकटवर्ती 10 गांव में अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य शिविर करने हेतु भेजी जाएगी, जिसकी सूचना संबंधित ग्राम प्रधानों को दी जायेगी,
इस दौरान हेल्थ परीक्षण में ब्लड शुगर, ईसीजी, खून की कमी एवं आंखों की जांच करके चश्मे एवं निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएगी, इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर और पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल को उपहार भेट किये गये, इस दौरान कार्यक्रम में मिल उपाध्यक्ष एमआर खान, कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह सहित मिल स्टाफ मौजूद रहा।