
धमापुर से भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता महापंचायत में षामिल होने के लिए रवाना हुए, बता दें कि लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए देर रात भाकियू कार्यकर्ता व किसान धामपुर से रवाना हुए, तहसील क्षेत्र से 500 से अधिक किसान व कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं, जहां वे सुबह पहुंच कर महापंचायत में शामिल हुए, धामपुर तहसील क्षेत्र से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में 500 से अधिक किसान व कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं, जहां से देर रात सभी लोग बस व ट्रेन के माध्यम से लखनऊ के लिए रवाना हुए, भाकियू धामपुर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह लखनऊ पहुंच गए, जहां वे महापंचायत स्थल पर शामिल हुए। राजेंद्र सिंह ने कहा कि भले ही सरकार ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी है, लेकिन महांपचायत में सरकार की मंशा और एमएसपी पर कानून बनाने पर चर्चा हुई है, उन्होंने बताया कि महापंचायत के बाद लौट कर स्थानीय स्तर पर किसानों को केंद्र सरकार की मंशा के बारे में जागरुक किया जाएगा। उनका कहना है कि सरकार ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अचानक से यह फैसला लिया है। एक साल से सरकार को किसानों की चिंता नहीं हुई, एमएसपी कानून बनने तक आंदोलन जारी रहेगा। लखनऊ पहुंचने वालों में तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष कविराज सिंह, संजीव कुमार, महेंद्र सिंह, दिनेश शेखावत, मास्टर घसीटा, अजय प्रधान, विजयपाल सिंह आदि शामिल रहे।