धामपुर में इनर व्हील क्लब धामपुर रॉयल्स के सौजन्य से सोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में इस वर्ष की शेरोज़ थीम के हेल्थ एंड हाईजीन के अंतर्गत दयानंद वैदिक आर्यसमाज पाठशाला में विद्यार्थियों के लिए डॉ. अमित गुप्ता व डॉ. अमरजीत चावला के सहयोग से नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इसमें विद्यालय के सभी बच्चों की आंखों और दांतों की न केवल जाँच की गई अपितु इन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रखने के बारे में भी बताया गया, सदस्याओं द्वारा बच्चों को बिस्कुट, नटखट आदि का वितरण भी किया गया, यह शिविर विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार एडवोकेट, आर्यसमाज प्रधान देवानंद आर्य एवं प्रधानाचार्या बीना शर्मा की उपस्थिति में लगाया गया, इस प्रोजेक्ट में सरिता गोयल, राखी गुप्ता, श्वेता मेहरोत्रा, यशिका गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, नविता शर्मा और डॉ. मनमीत चावला आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।