
नहटौर में जोया की एक शादीशुदा युवती को जबरन 50 हजार रूपए में बेचने का मामला सामने आया है, जानकरी के अनुसार जिला अमरोहा के जोया से एक 24 वर्षीय शादीशुदा युवती तीन दिन पूर्व लापता हो गई थी, परिजनों ने काफी तलाश किया मगर युवती का कहीा पता नही चल पाया था, बताया जा रहा है कि युवती को किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला में लाया गया था, तीन दिन से लापता युवती को परिजन तलाश कर रहे थे, किसी तरह से युवती ने अपने बुआ से संपर्क किया, युवती ने बताया कि उसे जबरन गाड़ी में डालकर लाया गया है, उसने बताया कि उसे संभल निवासी सुनील ने 50 हजार में गांव नंगला निवासी जगवीर को बेच दिया है, ये लोग जबरन विपिन नामक युवक से शादी कराना चाह रहे है, उसे यहां से आकर ले जाओ, जिसके बाद उसके पिता लोकेश ने युवती को लाने वाले लोगो से फोन पर बात की, जिन्होंने 50 हजार रूपए देने के बाद ही युवती को लौटाने के लिए कहते हुए नहटौर रोडवेज बस स्टैंड पर बुला लिया, जहां घण्टों हंगामा होता रहा, सूचना पर एसआई विक्रांत यादव मौके पर पंहुचे और आरोपी पक्ष के लोगो को थाने ले गए, उन्होंने बताया कि संभल निवासी सुनील ने युवती को देने की एवज में उनसे 50 हजार रूपए लिए है, पुलिस के कहने पर आरोपी पक्ष युवती को थाने लाया, पूछताछ में बताया कि उसे दो महिला व तीन लोग गाड़ी में जबरन लेकर आए थे, युवती के पिता लोकेश ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है, पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया है।