नहटौर में हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ता हल्दौर चौराहे पर इकट्ठा हुए, जहां कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से किए जाने पर हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका, कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और सलमान खुर्शीद के द्वारा दिए गए बयान को राष्ट्र विरोधी बताते हुए कार्रवाई की मांग की, साथ ही प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर सलमान खुर्शीद के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई करने और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की, इस अवसर पर मनोज कुमार, मुकुल कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, मोहित कुमार, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।