
नहटौर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया, थाना दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज मौजूद रहे, राम अर्ज ने थाना दिवस में आई जनता की समस्याये सुनी, जिसमें जमीन सम्बंधित समस्या आयी, सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए, उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाने की हवालात में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, डाक ऑफिस, मैस आदि का निरीक्षण किया, इस मौके पर कोतवाल सतेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज बबलू सिंह, एसआई मनोज कुमार, विक्रांत यादव, क़ानूनगों योगेश शर्मा, लेखपाल हिमाचल यादव, ब्रहम सिंह आदि मौजूद रहे।