रामपुर में Together for tomorrow & ngo की टीम ने 25वें भोजन वितरण अभियान का अयोजन किया। यह वितरण अभियान रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जिसमें जरूरतमंद लोगों को 100 भोजन के पैकेट परोसे गये। बता दे कि ये संस्था पिछले 9 माह से समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

आहार परियोजना के तहत यह संस्था अब तक 2000 से ज्यादा लोगों को भोजन और 150 से अधिक परिवारों को राशन प्रदान कर चुकी है, इस परियोजना का उद्देश्य यह है कि कोई भूख से न मरे। यह एनजीओ feed the breed परियोजना के तहत पशु कल्याण पर भी काम कर रहा है साथ ही युवाओं को प्रदूषण रोकने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी काम किया जा रहा है, इस अभियान में संचित गिरोटी, अली नूर खान, सलोनी रस्तोगी, सलोनी नरूला, आयुष गुप्ता, आयुष अग्रवाल, अविरल, प्रखर, आगम, कृतिका, अमित, लारैब, लमिया, लक्ष्य आदि मौजूद रहे।

