
रामपुर में समाज सेवी संस्था Together for tomorrow ने अपने 25 वें भोजन वितरण अभियान का आयोजन किया, भोजन वितरण कार्यक्रम रामपुर के ताशका, पहाड़ी गेट और जिला अस्पताल में आयोजित किया गया था। जिसमें 200 से अधिक लोगोें को भोजन उपलब्ध कराया गया, आपको बता दे कि ये संस्था अब तक 2500 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करा चुकी है, इस आयोजन में टीम के सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरानं संचित गिरोटी, अली नूर खान, सुखप्रीत, डिंकी, प्रियक्षी, सलोनी नरूला, आयुष गुप्ता, अविरल, प्रखर, आयुष अग्रवाल, सलोनी रस्तोगी, अक्षिता, श्वेता, कृतिका, जानू भाटिया , आदि शामिल रहे।