नजीबाबाद के मोहल्ला हवेली तला में स्थित स्लाटर हाउस एक तरह का कूड़ा घर बनकर रह गया जिसकी वजह से मोहल्ले वासी काफी परेशान है, स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बता दें कि स्लाटर हाउस के निकट कबाड़ी मार्केट भी है जहां पर पुरानी गाड़ियां काटने का कार्य किया जाता है पुरानी गाड़ियां काटने के बाद उनके जो बेकार अवशेष बचते हैं उसको उस स्लाटर हाउस में डाल दिया जाता है कूड़ा इकट्ठा होने की वजह से वहां आग लगा दी जाती है, आप देख सकते हैं कि आग लगने के कारण कितना धुआं फैल जाता है, जिससे आम जान के लिए प्रदूशण का खतरा बन जाता है, साथ ही बता दें कि स्लाटर हाउस के निकट एक गौशाला भी है, जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों के साथ गौशाला में रहने वाली गायो के लिए भी प्रदूषण के लिए खतरा बना रहता है|