जिला बिजनौर में दीपावली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया, दीपावली पर लोगों ने जमकर खरीदारी की, बाजारों में भी लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा रही, लोगों ने उत्साह के साथ दीपावली की खरीदारी की, बाजारों में कंडील, पटाखों की दुकानें, मिठाई की दुकानों पर भीड़ दिखाई दी, बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा, बाजारों में मिट्टी के दियो सहित अन्य सामानों की दुकाने भी दिखाई दी, हिंदुओ के साथ साथ मुस्लिम महिलाओं ने भी दियो की खरीदारी की, एक तरफ जहां दीपावली पर हिंदू धर्म में दिये जलाने का चलन है, वहीं मुस्लिमों ने भी दीये जलाकर दीपावली का त्यौहार मनाया और हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एकता को दर्षाया, और बाजार भी दीपावली पर आकर्शक तरीके से सजे हुए दिखाई दिये, दीपावली पर लोगोें ने अपने घरों को खूब सजाया, क्षेत्र में रंग बिरंगी लाइट घरों के बाहर लगी दिखी, षाम के वक्त सभी लोगों ने मां लक्ष्मी, गणेष जी और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की, भगवान को भोग लगाकर सभी ने सुख षांति की कामना की, उसके बाद जमकर आतिषबाजी दिखाई दी, लोगों ने खूब पटाखे जलाये, कंडील उड़ाकर दीपावली का त्यौहार मनाया गया, फुलझड़ी, चरखी, अटर बम जलाकर लोगों ने जमकर दीपावली का त्यौहार मनाया, दीपावली के त्यौहार पर लोगों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया, बच्चों सहित महिलाओं ने भी दीपावली पर जमकर आतिषबाजी की।