नगीना के हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे दीपावली मेल में कवि सम्मेलन और मुषायरे का आयोजन किया गया, बता दें कि ये दुीपावली मेला नगरपालिका परिशद के तत्वाधान में चल रहा है, जिसके तहत ही नगरपालिका परिशद के सौजन्य से कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया, कवि सम्मेलन में नामचीन कवि शायरों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों का मन मोह लिया, कवि हुड़दंग नगीनवी, धर्मानंद त्रिपाठी, शायर आलम गीर काजमी, कवियत्री अंजू बिश्नोई, कवियत्री सरिता बिश्नोई सहित कवियों ने अपने कविताएं पेश की, इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, फूड इंस्पेक्टर धीरज राय वर्मा, बड़े बाबू मदन पाल सिंह सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहें