स्योहारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चार्ज डॉ विशाल दिवाकर ने संभाला, इससे पहले डॉ. जुनैद अंसारी सीएचसी का चांर्ज संभाल रहे थे, अब डॉ. जुनैद अंसारी का कांठ के लिए स्थानानंतरण हो चुका है, अपना चार्ज संभालने पहुंचे डॉ विशाल दिवाकर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, डॉ. जुनैद अंसारी ने डॉ. विषाल दिवाकर का बुके देकर स्वागत किया, वहीँ डॉ. विशाल दिवाकर ने डॉ. जुनैद अंसारी को बुके भेंट किये