धामपुर शुगर मिल की ओर से सामाजिक दायित्व निर्वहन (सीएसआर) योजना के तहत गांव मिर्जापुर पल्ला और गांव मोहड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में सामान वितरित किए गए, जिसमें दोनों स्कूलों को एक-एक वॉटर प्यूरीफायर, 100 मास्क, 100 कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर आदि बच्चों के लिए सामग्री भेंट की, इसके अलावा सफाई व्यवस्था और छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट 10 लीटर और 10-10 लीटर सैनिटाइजर वितरित किए गए, शुगर मिल के प्रबंधक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता द्वारा दोनों गांव में तीन-तीन वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, गांव मोहड़ा में मिल अधिकारी, एससीडीआई अमित पांडेय व ग्राम प्रधान ऋषिपाल सिंह ने वरिष्ठ नागरिक हरि सिंह वैद्य जी, लाल बहादुर सिंह, ओमवती सिंह और पल्ला में ग्राम प्रधान महमूद हसन ने शहीद अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इलियास को सम्मानित किया गया, पल्ला में छात्र अरमान, आईयान, सलमा, अलसफा, इलमा और मोहड़ा में शालू गौतम, दीपिका रानी, करीना रानी, टीना, अंकुश, अरमान, शौर्या ठाकुर को सामग्री वितरित की गई, इस दौरान शुगर मिल के प्रबंधक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता जी, एससीडीआई अमित पांडे, मनोज चौहान, सिक्योरिटी ऑफिसर संजय त्यागी, ईटीपी इंचार्ज अरुण चौहान, सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह, दिनेश राजपूत, दीपक चौधरी, राजीव त्यागी आदि मौजूद रहे, गांव मोहड़ा में युवा शक्ति संगठन का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।