बिजनौर में यातायात माह का शुभारम्भ हो गया, नवंबर माह के शुरू होते ही यातायात माह भी शुरू हो चुका है, यातायात माह का शुभारम्भ पुलिस लाइन से किया गया, इस दोैरान एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, यातायात माह के शुभारम्भ पर पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया, रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों, एन.सी.सी और एन.एस.एस कैडेट्स आदि मौजूद रहे, बच्चों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया, सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।