
बिजनौर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर लाखन सिंह पाल और कृपा रानी प्रजापति ने संयुक्त रूप से की तथा संचालन महमूद कस्सार व जिला प्रवक्ता अहमद खिज़र खान ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में परवेज अली सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश व लीलावती कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा और महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी तसलीम अहमद विधायक नजीबाबाद, मनोज पारस विधायक नगीना, अमित चौहान, पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी, पूर्व विधायक शेख सुलेमान आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम में अन्य दलों को छोड़कर पार्टी में आए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, कार्यक्रम में आए सभी लोगो का फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया, इस दौरान भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।