
धामपुर में पूर्वी एसपी अनित कुमार के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, थाना प्रभारी जीत सिहं भी मौजूद रहे
सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बैठक हुई जिसमें व्यापारियों को दुकान के बाहर बल्ब लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, एक सुरक्षा गार्ड की जगह दो दो गार्ड रखने, सहित अन्य महत्वपूर्ण बातो पर उचित ध्यान रखने की बात की गई, साथ ही पूर्वी एसपी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपकी दुकान में आकर बैठता है और उसकी कार्यशैली आपको सही नही लगती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, इस दौरान बैठक में सर्राफा संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार रस्तौगी सहित नगर के व्यापारीगण मौजूद रहे।