धामपुर तहसील के गांव शाहअलीपुर उत्तमचंद उर्फ हादकपुर परगना की महिलाओं ने धामपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
महिलाओं का कहना है कि गांव में पानी की टंकी स्वीकृत हुई है, लेकिन ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल ने ग्राम समाज की भूमि को टंकी लगवाने के लिए उचित न बताते हुए गांव में टंकी नही लगवाई है, गांव में पानी की टंकी न होने के कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसीलिये महिलाओं ने ज्ञापन देकर गांव में टंकी लगवाने की मांग की हैै।