दरअसल शासन की मंशा के अनुरूप स्वनिधि योजना के लाभार्थी, पटरी दुकानदारों, वेंडरों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने और स्वयं सहायता समूह व हस्तशिल्प व्यवसायियों को रोजगार प्रोत्साहन देने और स्थानीय कलाकारों प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के 75 जिलों में दीपोत्सव मेला आयोजित किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम देखने को मिलेंगे वहीं विविधता में एकता की प्रतीक भारतीय संस्कृति के विभिन्न आयामों के भी दर्शन होंगे। बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया द्वारा मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, 3 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे साथ ही आज शाम को मेले में लेजर शो आयोजित किया जाएगा जिसमे बाहर के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।