धामपुर में रोटरी क्लब धामपुर रॉयल्स ने स्थानीय मंडप में हर्षाेल्लास के साथ दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी व मां लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प माला अर्पित कर किया गया, इस कार्यक्रम बच्चों महिलाओं के लिये विभिन्न प्रकार के गेम्स आदि की व्यवस्था की गई, वही अपनी भारतीय संस्कृति व परंपरा का विशेष ध्यान रखते हुये सभी महिलाओं के लिए करवा चौथ से सम्बंधित कार्यक्रम किया गया, उसके बाद डांडिया नृत्य का आयोजन किया, रो0 सुनील गुप्ता ने क्लब के 9 वर्ष पूर्ण होने पर क्लब के सभी सदस्यों के साथ केक काट कर क्लब का स्थापना दिवस भी मनाया, सब ने एक दूसरे को केक खिलाया और शुभकामनाये प्रदान की तथा दीप जलाकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी, कार्यक्रम का संचालन सुनील विश्ट ने किया, वहीं दूसरी ओर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं दी, वहीं कार्यक्रम को रोचक व आनन्दित मनाने के लिये क्लब अध्य्ाक्ष रो0 राजीव गुप्ता सचिव रो0 विवेक जैन व प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0दीपक अग्रवाल, रो0 गौरव माहेश्वरी, अतुल गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अमित गुप्ता, मयंक अग्रवाल, दीपक सिंघल, वैभव अग्रवाल, पराग अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, डॉ अमरजीत सिंह चावला ,डॉ अंकुर वर्मा, डॉ अजय वर्मा, अभिषेक अग्रवाल, पंकज गुप्ता, आदि का विशेष योगदान रहा।