धामपुर के किसानों के अच्छी खबर है, बता दें कि शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुका है, सर्वप्रथम शुगर मिल के एम.डी. गौरव गोयल मिल परिसर में स्थित मंदिर पहुंचे जहां पण्डित अमित ध्यानी द्वारा पूरे विधि विधान के साथ हनुमान जी, गणेश जी की पूजा अर्चना सम्पन्न कराई गई, उसके बाद एम.डी. गौरव गोयल ने पेराई सत्र में ग्राम जैतरा पट्टी सनदयाल निवासी बैलगाड़ी चालक नत्थू सिंह को टीका लगाकर, गले में माला पहनाई, वहीं दोनों बैलों को टीका लगाकर, पटका डालकर, फल खिलाकर और माला पहनाई, साथ ही नत्थू सिंह को एम.डी. गौरव गोयल एवं मिल उपाध्यक्ष एम.आर. खान द्वारा मिठाई एवं उपहार भी भेंट किये, तत्पष्चात पेराई सत्र में ग्राम ढक्का के आयशर ट्रैक्टर चालक नृत्यपाल सिंह को माला पहनाई गई एवं ट्रैक्टर के टीका किया गया, उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल एवं तहसीलदार रमेश चंद्र चौहान द्वारा मिठाई व उपहार भेंट किया गया, पण्डित अमित ध्यानी द्वारा सभी अतिथियों के तिलक किया गया साथ ही नारियल फोड़ा गया, ग्राम मंझोला निवासी ट्रक चालक दाना सिंह के ट्रक को तिलक किया गया, उसके बाद ट्रक चालक के तिलक लगाकर, गले में माला पहनाकर, रामनाराण सिंह, नरेंद्र गुप्ता व अन्य अतिथियों द्वारा मिठाई व उपहार भेंट किये गये साथ ही सभी अतिथियों द्वारा नारियल फोड़ा गया, साथ ही ग्राम विरामपुर के रहने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालक महेंद्र सिंह के ट्रैक्टर को तिलक किया गया साथ ही ट्रैक्टर चालक के गले में माला पहनाई गई, मौजूद हरिराज सिंह, दुश्यंत चौहान, गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर पेराई सत्र का षुभारंभ किया गया, पण्डित अमित ध्यानी द्वारा ग्यारह बार गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया, और सभी अतिथियों द्वारा चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया, इस दौरान प्रेसीडेंट सुभाश पाण्डे, चीफ फाइनेंस ऑफिशियल सुशील मेहरोत्रा, फाइनेंस हैड अक्षत कपूर, महाप्रबंधक विजय गुप्ता, सहित षुगर मिल स्टाफ एवं शहर के गणमान्य लोग मोैजूद रहे।