बिजनौर में पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने थाना शिवालाकलां क्षेत्र पहुंचे, बता दें कि अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत समय समय पर पैदल गश्त भी किया जा रहा है जिसके तहत ही उन्होंने थाने पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया, पुलिस अधीक्षक ने कार्यालयो, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात आदि का निरीक्षण किया, सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये, इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।