
धामपुर में नगरपालिका परिषद के तत्वाधान में दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा, दिवाली मेले का आयोजन क्षेत्र स्थित के0एम0 इण्टर कॉलेज में आगामी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगाया जायेगा, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि षासन के निर्देशानुसार दीपावली के त्यौहार पर इस बार उत्तर प्रदेश की हर नगरपालिका परिशद के तत्वाधान में दीपावली मेला लगाया जायेगा, शासन का मानना है कि दीपावली के त्यौहार पर नागरिक बड़े पैमाने पर घरेलू सामान की खरीदारी करते हैं इसे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए मेले का स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत ही जिला बिजनौर के धामपुर नगरपालिका क्षेत्र स्थित के0एम0 इण्टर कॉलेज में आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा करेंगे, उसके बाद सरस्वती वंदना के साथ मेले का शुभारंभ होगा, बता दें कि मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स और प्रदर्षनी भी लगायी जायेगी, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता और वेशभूशा प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा, इस दौरान प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा, पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि दीपावली मेले को यादगार बनाने के लिए नगरपालिका स्तर पर कोई कसर नही छोड़ी जायेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है।