धामपुर में अनन्त श्री शिवशक्तिपीठ एवं संस्कारशाला आश्रम के निकट शनिधाम के निर्माण का कार्य बहुत समय से रुका हुआ था, जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, हिन्दु युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ. एन पी सिंह, डां दिनेश कुमार, डॉ. ए. के. सक्सेना, अजय पाल सिंह, सुनील वर्मा, सुगम जैन, राजीव त्यागी, श्रीमद् हनुमत् भक्ति प्रचार मण्डल धामपुर के पदाधिकारियों तथा आश्रम के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा नींव पूजा सम्पन्न की गयी, आश्रम के संस्थापक आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने बताया कि यहां पर शनि शिला के साथ नवग्रहों की स्थापना की जाएगी, नवग्रहों की पूजा तथा शनि देव की आराधना पर भी प्रकाश डाला, शनिदेव के जै जैकारों से प्रांगण गूंज उठा, श्रीमद् हनुमत् भक्ति प्रचार मण्डल के महामंत्री सुभाष कौशिक तथा मनोज रस्तौगी, सुनील कुमार ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, इस अवसर पर शुभम् शर्मा, संजीव शर्मा कैटर्स, अरुण वशिष्ठ, दुष्यंत चौधरी, विरेश कुमार, अरुण पटवारी, महिपाल सिंह, अभिनव रस्तौगी, धैर्य चौहान, प्रणव भारद्वाज, भूमिका भारद्वाज, बविता त्यागी, कविता भारद्वाज, तुलसी, अनीता वर्मा, निर्मल चौहान, संगीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।