
नजीबाबाद के जोगीरमपुरी में बीडीसी सदस्य मतलूब कुरैशी के निवास पर ज़िला पंचायत सदस्य हाजी मौहम्मद रफ़ी अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह का फ़ूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया
जोगीरमपुरी अहमदपुर सादात ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने कहा की नजीबाबाद के सभी ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था, नालो की तलछट सफाई, रास्तों पर सीसी रोड बनवाना, प्राथमिक स्कूलों की सौंदर्यकरण कराना पहली प्रमुखता होगी, ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने बताया की पीने का स्वच्छ पानी व गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएगी, ब्लॉक में किसी भी गरीब मज़दूर का शोषण नहीं होने दिया जाएगा सबका साथ सबका विकास करना ही प्राथमिकता होगी, इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य मौहम्मद रफ़ी अंसारी, हरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,समाज सेवी पत्रकार क़ारी याहया अंसारी, हिमांशु प्रधान, डॉक्टर इमामुद्दीन, प्रशांत कुमार प्रधान गढ़वाला, मौहम्मद अनीस अंसारी, मौहम्मद शाहिद क़ुरैशी, मौहम्मद यामीन क़ुरैशी, मौहम्मद अयाज़, नदीम अहमद सलमानी, मौहम्मद अनवर सलमानी, शेख़ हुसैन अहमद, मुज़फ़्फ़र हुसैन, नसीम अहमद क़ुरैशी,अब्दुल रहमान, शायर हमज़ा अयाज़,आदि लोग उपस्थित रहे।