नगीना में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, दरअसल नगीना निवासी कृष्ण बलदेव मोहल्ला लाल सराय में एक मकान का निर्माण करा रहे हैं, जिसमें अज्ञात चोरों ने 7 अक्टूबर की रात्रि में घर में रखा सेनेटरी अन्य सभी सामान को चुरा लिया था और फरार हो गए थे एसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें दो चोर चांदपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक गैर जनपद का बताया जा रहा है, पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया गया सामान, चरस व तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद कर लिये हैं, एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया