
धामपुर मे जश्ने ईद मिलाद उन नबी की पूर्व संध्या पर बड़ी मंडी स्तिथ नमक शाह बाबा के आस्ताने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ तस्लीम ने तिलावते कलाम पाक हबीब, हसन हबीबी ने नाते रसूले पाक पढ़कर किया, इस अवसर कार्यक्रम मे उपस्थित नातख्वानो और शायरों ने नबी ए करीम और शाह शराफत मिया की शान मे नात ओ मनकबत पढ़ते हुए खूब वाह वाही लूटी स कार्यक्रम के अंत मे फातिहा ख्वानि कर मुल्क की सलामती और अमन के लिए दुआ की गयी और सभी को प्रसाद वितरित किया गया