
रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में रामलीला मंचन के दौरान राजा दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र सिंह की राम विलाप करते के चलते मौत हो गई, बता दें कि गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह कई सालों से राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे, राम लीला में भगवान राम को जब 14 साल का वनवास हुआ था और राजा दशरथ ने अपने महामंत्री सुमन्त जी को राम जी के साथ वन में इस आशा के साथ भेजा था कि आप राम को वन में घुमाकर ले आओ, राम जी वन में रुक गए और राम जी ने सुमन्त जी को वापस भेज दिय, सुमन्त जी जब राजा दशरथ के पास आये तो राम को न देखकर राजा दशरथ इतने भावुक हो गए कि राजा दषरथ का किरदार निभा रहे राजेन्द्र नीचे गिर गए और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई, राम विलाप करने के चलते सभी दर्शको को लगा कि वो अभिनय कर रहे हैं, लेकिन मंचन समाप्त होने के बाद जब राजेंद्र सिंह नहीं उठे तो साथी कलाकारों ने उठाने का प्रयास किया, तब सबकों पता चला कि राजेंद्र सिंह का निधन हो चुका है, राजेंद्र सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है