
धामपुर में कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष नासिर मलिक का मोलाना शेरअली के कार्यालय पर पहुंचने पर काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया।
नासिर मलिक ने यंग ब्रिगेड की जिला कमेटी मे महिलाओं को भी शामिल किया.
पार्टी में महिलाओं को भी आगे बढ़ने का मौका दिया और नासिर मलिक ने कहा पूरे जिला बिजनौर मे कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड की टीम को मजबूती से खड़ी करनी है और कांग्रेस मात्र एक ऐसी पार्टी हे जो पूरे देश मे मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ी और लड़ती रहेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।