नूरपुर में रामलीला मंचन का शुभारम्भ किया गया, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के पिता रूमाल सिंह और ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने रामलीला मंचन का शुभारम्भ किया, हवन यज्ञ कर सभी ने पूजा अर्चना की, कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने कहा कि हमें श्री राम के आदर्षो पर चलना चाहिये, और उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारना चाहिये, इस अवसर पर भाजपा नगराध्यक्ष धमेंद्र जोषी, जे.डी. शर्मा , अशोक चौधरी, जयपाल चौधरी, सतपाल चौधरी, मेला राम गंभीर, धर्मवीर चौहान, राम स्वरूप सिंह, हरभजन सिंह, प्रणय मनु गुप्ता, संदीप जोशी , संजीव जोशी , अरूण यादव, अजयवीर चौधरी, नवनीत राजा शर्मा , के.के. शर्मा आदि लोग मोैजूद रहे।