
स्योहारा भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रुप से लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों और पत्रकार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला, यह कैंडल मार्च थाना चौराहे पर निकाला गया, कार्यकर्ताओं ने केैंडल मार्च के माध्यम से तीन कृशि कानून का विरोध किया गया, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन किया, साथ ही लखीपुर खीरी में मारे गये किसानों और पत्रकारों के परिजनों को एक एक करोड़ का मुआवजा और मृतको के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की, इस दौरान कार्यकर्ता मौजूद रहे।