पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरूद्ध सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से लगातार क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं, जिसके तहत ही थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, क्षेत्र के मुख्य चौराहो पर चैकिंग की गई, भारी पुलिस बल ने क्षेत्र में चैकिंग की, चैकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर वालों, 2 सवारी से अधिक सवारी वाले दो पहिया वाहनों पर कार्यवाकी करते हुए चालान काटे गये, पुलिस ने चार पहिया वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया, वाहनों की तलाषी भी ली गई, और ऐसे वाहन जो संदिग्ध दिखाई दिये, उनकी भी सख्ती से चैकिंग की गई, साथ ही चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बैल्ट बांधने की भी हिदायत दी गई, बता दें कि ये अभियान भविश्य में भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इस दौरान थानाध्यक्ष आकाश तोमर सहित भारी पुलिस बल मोजूद रहा।