चांदपुर में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गाली गलौच और राशन कम देने का आरोप लगाया है, पूरा मामला जनपद तहसील चांदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत वाजिदपुर का है, जहां पर आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी कुँवर वीरेंद्र कुमार मौर्य से मिले और राशन डीलर पर समय से दुकान न खोलने, राशन कम देने, सरकारी रेट से अधिक पैसे लेने और महीने में केवल एक दिन राशन का वितरण करने व बाकी उपभोक्ताओं को राशन खत्म होने की बात कह कर टाल देने का आरोप लगाया है, साथ ही राशन डीलर पर आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौच करने करने का भी आरोप लगाया है, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है