
धामपुर में मित्रमण्डल के कार्यकर्ताओे ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है, कार्यकर्ताओं ने के.एम. इंटर कॉलेज के पास पिण्ड स्थल की बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिण्ड स्थल न होने के कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिये काफी समय से पिण्ड स्थल की मांग चली आ रही है जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई, जिसके बाद अब फिर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर पिण्ड स्थल बनवाने की मांग की है, इस दौरान नमन जैन, संयम जैन, आकाश सैनी, अमन सेैनी, अक्षत रस्तोैगी, रोहन सैनी, गोलू सैनी, तपिश शर्मा, दीपांशू शर्मा, अतुल कुमार सैनी, राहुल सैनी, वीरेंद्र पुष्पक सहित मित्र मण्डल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।